जम्मू एवं कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यूरोपीय संघ (EU) के 27 सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कश्मीर जाने पर अब किसी तरह की रोक नहीं है देसी विदेशी सभी पर्यटकों के लिए कश्मीर को खोल दिया गया है
और ऐसे में विदेशी सांसदों के दौरे को लेकर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है यदि विपक्षी नेता कश्मीर घूमना चाहते हैं तो अवश्य जाएं
भाजपा के प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने कहा, ‘ कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं किसने उन्हें रोका है? गुलमर्ग जाएं, अनंतनाग जाएं, पूरा कश्मीर घूमें , अब सभी पर्यटकों के लिए कश्मीर को खोल दिया गया है ‘
उधर यूरोपीय संघ के दौरे के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) ने कश्मीर के हालात पर चिंता जताई है UN ने मंगलवार को कहा कि घाटी के लोग अधिकारों से वंचित हैं और हमने भारतीय अधिकारियों से मांग की है कि कश्मीर में नागरिकों के सभी अधिकार बहाल हों
हालाँकि UN ने यह भी कहा कि कश्मीर में सुधार के लिए भारत ने कई कदम उठाए हैं, मानव अधिकार के हवाले से कहा कि हम बहुत चिंतित हैं कि कश्मीर में लोग अधिकारों से वंचित हैं हम भारत से अधिकारों को पूरी तरह से बहाल करने की अपील करते हैं
धारा 370 हटाते समय एहतियात के तौर पर लगाई गई कई पाबंदियो को धीरे धीरे कम किया जा रहा है और हालात सामान्य हो रहे हैं l