Skip to content
Home सांसद ने विधायक को मारे जूते

सांसद ने विधायक को मारे जूते

  • by

संत कबीर नगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक चल रही थी । अधिकारी और नेतागण मौजूद थे ।

इसी बीच संत कबीरनगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश बघेल के बीच सड़क निर्माण का श्रेय लेने को लेकर कहासुनी हो गई ।

संतकबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह को जूतों से पीट डाला ।

घटना स्थल पर जिले के उच्च अधिकारी मौजूद थे तथा पार्टी जिले के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे ।

घटना के बाद उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय ने इस घटना पर दोनों नेताओं को लखनऊ बुलाया है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का व्यवहार और कार्यकलाप पार्टी में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे ।

मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल ने सांसद शरद त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना भी दिया ।

बाद में धरना प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत करने के बाद खत्म कर दिया ।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी ने घटना पर खेद जताया ।