Skip to content
Home फिर बढ़ सकती है ठंड

फिर बढ़ सकती है ठंड

  • by

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है । कुल्लू, चंबा, शिमला, जैसी टूटिस्ट पॉइंट्स पर जबरदस्त वर्फबारी हो सकती है ।

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में  पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी की संभावना के साथ साथ कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जाहिर की गई है ।

जनवरी से फरबरी तक पिछले 15 से 20 दिनों के अंदर पहाड़ी इलाकों में रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है जिससे पहाड़ियों से मैदानी इलाकों की तरफ चलने वाली शीत लहर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है ।

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले भी उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि में बारिश की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई थी ।

पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ जाएगी इन इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है । ऐसे में इन इलाकोें का पारा भी लुढ़क  सकता है ।

मौसम विभाग के अनुसार देश के पहाड़ी हिस्सों में भारी वर्फबारी के साथ अन्य क्षेत्रों में बारिश ओलावृष्टि की संभावना है । जबकि सुबह शाम कुहरा भी परेशान करेगा ।