Skip to content
Home एम् एस धोनी फेम अभिनेता सुशांत सिंह नहीं रहे

एम् एस धोनी फेम अभिनेता सुशांत सिंह नहीं रहे

  • by
उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का किरदार निभा कर बटोरी थी।
जी हाँ नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली फिल्म थी जिसने सौ करोड़ का कलेक्शन किया था।
पता नही क्या हुआ क्या बात हुई कि इतना अघात हुआ जो ऐस कदम उठाना पड़ा ?
सुशांत सिंह राजपूत का निधन सभी स्तब्ध, कोई सफल युवा ऐसा कैसे कर सकता हैं?
क्या समस्यों का बोझ जिंदिगी से भी ज्यादा हो सकता हैं।
मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है।
34 साल के  सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे।
खब़र के अनुसार, सुशांत और उनके कुछ दोस्त उनके घर पर थे । बीच में ही सुशांत अपने कमरे में गए । दरवाजा ना खुलने पर उनके कमरे के दरवाजे को जब तोड़ा गया तो रूम में सुशांत हरे रंग के कपड़े से लटके पाए गए।
सुशांत पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी । उन्होंने धारावाहिक ‘किस देश में है मेरा दिल’ और एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता में काम किया।
वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी। इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे।  फिल्म सोनचिड़िया और छिछोरे में भी काम किया था। उनकी आखिरी फिल्म केदारनाथ थी ।
उनकी मौत की खबर से बहुत दुखी दिखीं फ़िल्मी हस्तियाँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.