Skip to content
Home आज से देना और विजया बैंक हुए बैंक ऑफ बड़ौदा

आज से देना और विजया बैंक हुए बैंक ऑफ बड़ौदा

  • by

क्या आपका बैंक खाता देना बैंक या विजया बैंक में है ?
यदि हाँ तो ये खबर आपके लिए है

आज से देना बैंक और विजया बैंक का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में हो गया है जिसकी घोषणा सरकार द्वारा कुछ माह पहले ही की गई थी ।

विलय के बाद देना और विजया बैंकों की सभी शाखाएं बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखाएं बन जाएंगी।

इन दोनों बैंकों के ग्राहक भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक बन जाएंगे।

इस विलय के बाद देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहकों को नए बैंक के नाम से पासबुक, चेकबुक समेत अन्य सेवाएं लेनी होंगीं ।

कुछ समय तक के लिए खाता नंबर, एटीएम कार्ड , पासबुक आदि बदलाव के कारण थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

फिलहाल बैंकों के बोर्ड पर नीचे नाउ बैंक ऑफ बड़ौदा लिखा जाएगा ।

बैंक विलय के बाद अब यह बैंक देश का तीसरा बड़ा बैंक बन गया है ।