Skip to content
Home पहला चरण बिहार में सबसे कम वोट पड़े

पहला चरण बिहार में सबसे कम वोट पड़े

  • by

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रेल को हुए मतदान में बिहार के मतदाताओं में वोट डालने की काफी कमी दिखी ।

18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों के लिए पहले चरण के मतदान में कुल 69.43% वोट पड़े

जहाँ सबसे अधिक लक्षद्वीप में 84.96% मतदान हुआ फिर 83.79% मतदान प. बंगाल की दो सीटों पर हुआ , जबकि बिहार में सबसे कम 53.47%  मतदान बिहार की चार सीटों पर हुआ।

बाकी राज्यों में भी आंध्र प्रदेश में 78.14%, अरुणाचल प्रदेश में 67.08% जबकि असम में 78.23% मतदान रहा ।

छत्तीसगढ़ की सीटों पर 65.80% व जम्मू-कश्मीर में 57.35% मतदान हुआ है ।

महाराष्ट्र की सीटों के लिए मतदान 63.04% रहा जबकि मणिपुर में 82.82% मेघालय में 71.41% मतदान रहा ।

उत्तराखंड में 59.89% तथा अंडमान निकोबार में 64.85 % मतदान हुआ।

मिजोरम में 63.02% तथा तेलंगाना में 62.69% मतदान रहा ।

नागालैंड सिक्किम और त्रिपुरा में लगभग 80 प्रतिशत मतदान रहा हैं जो काफी अच्छा है ।नागालैंड में 83.12%, सिक्किम 78.19% व त्रिपुरा में 83.26% वोट पड़े ।

विधानसभा चुनाव के लिए जिन राज्यों में वोट पड़े वहाँ आंध्र में 78.14%, ओडिशा में 73.76%, सिक्किम में 78.19% व अरुणाचल में 67.08% वोट पड़े हैं ।

पहले चरण में उत्तर प्रदेश में मतदान में गिरावट दर्ज हुई है जहाँ 2014 में 65.76% मतदान हुआ था वहीं 2019 में यह 63.88% हुआ है ।