दिल्ली से कंधार जाने वाली एक फ्लाइट FG312 के हाई जैक की खबर से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया । वहीं विमान में बैठे यात्री सकते में आ गए कि ये हुआ क्या ?
वहीं खबर लगते ही सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं ।
खबर के अनुसार दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिल्ली से कंधार जाने वाली एरियाना अफगान एयरलाइंस में फ्लाइट के ही पायलेट से गलती से हाइजैक बटन दब गया ।
हाईजैक बटन दबते ही एंटी टेरर फोर्स और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) एक्शन में आ गईं । एनएसजी के कमांडो व अन्य एजेंसियों ने विमान को घेर लिया ।
दरअसल जब हाईजैक बटन दबता है या दबाया जाता है तो बटन दबते ही सिग्नल कंट्रोल रूम में पहुँच जाते हैं ।
और वही हुआ बटन भले ही गलती से दबा परन्तु बटन दबते ही सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गईं जिसके बाद फ्लाइट को रोका गया और सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस द्वारा पूरी फ्लाइट की चेकिंग की गई ।
विमान में क्रू के 9 सदस्य और 125 यात्री सवार बताए गए ।
सभी सुरक्षा जांच पूरी होने पर करीब दो घंटे बाद अफगान एयरलाइन का यह विमान उड़ान भर सका ।
विमान में सवार यात्री इस दौरान घबराहट और तनावपूर्ण माहौल में रहे । जब यह सुनिश्चित हो गया कि क्रू की गलती थी जब जाकर विमान को उड़ान भरने की इजाजत मिली ।