Skip to content
Home बंद हो जाएगा मोबाइल नंबर ?

बंद हो जाएगा मोबाइल नंबर ?

  • by

क्या आपने आधार नंबर के जरिए नया मोबाइल नंबर लिया है ?

क्या अपने पुराने नंबर पर सिर्फ आधार की जानकारी अपडेट कराई है अन्य दस्तावेज नहीं ?

तो अब आपका नंबर बंद हो सकता है। ये नया खतरा आधार से जुड़ी केवाईसी को लेकर है।

खबर के मुताबिक, जिन ग्राहकों ने टेलीकॉम कंपनियों को आधार के साथ कोई दूसरा दस्तावेज नहीं दिया है, उनका नंबर बंद हो सकता है।

क्यों होगा बंद ?

 

सुप्रीम कोर्ट  ने आधार मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि मोबाइल कंपनियां ग्राहकों से आधार नंबर नहीं मांग सकती हैं।

कोर्ट के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों को ग्राहकों के आधार से संबंधित डेटा को हटाना होगा।

इसलिए आपके द्वारा कोई दूसरा वैध्य दस्तावेज जमा न कराने पर आधार की जानकारी हटी तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा।

ग्राहकों को परेशानी ना हो इसलिए टेलीकॉम विभाग इस मुद्दे पर विचार कर रहा है। और मामले में बीच का समाधान निकालने के लिए कोशिश की जा रही है।

कहीं अफवाह तो नहीं ?

इन वायरल हो रही खबरों के बाद दूरसंचार विभाग और यूआईडीएआई की तरफ से संयुक्त बयान जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि मीडिया में चल रही मोबाइल नंबर बंद होने की खबरें पूरी तरह झूठी और काल्पनिक हैं।

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई)  के मुताबिक केवल मार्च 2018 में ही देश में करीब 1.67 करोड़ नए उपभोक्ता जुड़े l

जिनमें एयरटेल, आइडिया, रिलायंस जियो, और वोडाफोन के ही 90 प्रतिशत ग्राहक हैं। डाटा के मुताबिक मार्च 2018 तक करीब 99 करोड़ एक्टिव यूजर्स थे ।