एक अप्रेल से होगा फायदा ही फायदा , कहाँ कहाँ हुए बदलाव देखिए
नए टैक्स नियमो से मिलेगी टैक्स छूट
एक अप्रैल 2019 से नए बजट के अनुसार टैक्स के स्लैब को बढ़ाकर 5 लाख तक की आय टैक्स फ्री होगी। इससे टैक्स में बड़ी राहत मिलेगी। इन्वेस्टमेंट के साथ साथ ये छूट और बढ़ जाएगी ।
इसके अलावा होम लोन से भी मिलती है टैक्स में छूट
मकान खरीदना हो जाएगा सस्ता
1 अप्रैल 2019 से मकान खरीदना सस्ता हो जाएगा। जीएसटी परिषद ने किफायती दर के निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी दर को घटा कर एक फीसदी कर दिया था। अन्य श्रेणी के मकानों पर कर की दर कम कर पांच फीसदी कर दी गई।
लोन मिलेगा सस्ता
अप्रैल से सभी तरह का लोन लेना काफी सस्ता हो जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि बैंक अब एमसीएलआर के बजाए, आरबीआई द्वारा तय किए गए रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे। इससे सभी तरह का कर्ज सस्ता होने की उम्मीद है।