Skip to content
Home लिंग किसे कहते हैं ? Definition of ling in Hindi

लिंग किसे कहते हैं ? Definition of ling in Hindi

  • by

लिंग की परिभाषा ling ki paribhasha

____________________________________________

ये भी पढ़ें:

Complete Hindi Vyakaran व्याकरण :

Bhasha भाषा,    Varn वर्ण and Varnmala वर्णमाला,   Shabd शब्द,   Vakya वाक्य ,   Sangya संज्ञा

Sarvnam सर्वनाम,   Ling लिंग,   Vachan वचन ,   alankar अलंकार,   visheshan विशेषण ,

pratyay प्रत्यय ,  Kriya क्रिया ,    Sandhi संधि,  karak कारक,    kal काल kaal

_____________________________________________

लिंग किसे कहते हैं? Definition of ling 

लिंग संस्कृत का एक शब्द है जिसका अर्थ निशान होता है जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति की जाति का पता चलता है उसे लिंग कहते हैं। अर्थात संज्ञा का वह रूप जिससे हमें किसी भी व्यक्ति, जीव, या वस्तु आदि की जाति पता चले, वे शब्द लिंग कहलाते हैं। इन शब्दों से यह पता चलता है कि वह पुरुष जाति का है या स्त्री जाती का।

व्याकरण की परिभाषा Defination Of Hindi Grammar

लिंग के उदाहरण

पुरुष जाति में: मोहन, सोहन, मानव, पिता, भाई, लड़का, बैल, बकरा, मोर, हाथी, शेर, घोडा, कुत्ता आदि।

स्त्री जाति में:  मीना, महिला, माता, बहन, लड़की, गाय, बकरी, मोरनी, मोहिनी, हथनी, शेरनी, घोड़ी, खिड़की , कुतिया, भैंस, गाय आदि।

लिंग के भेद

लिंग के मुख्यतः तीन भेद होते हैं :

  1. पुल्लिंग (पुरुष जाति)
  2. स्त्रीलिंग (स्त्री जाति)
  3. नपुंसकलिंग (जड़)

वर्ण और वर्णमाला की परिभाषा 

  1. पुल्लिंग

जिन संज्ञा के शब्दों से पुरुष जाति का पता चलता है कि ये पुरुष जाति का हैं उसे पुल्लिंग कहते हैं। अर्थात वे संज्ञा शब्द जो हमें पुरुष जाति का बोध कराते हैं पुल्लिंग शब्द कहलाते हैं।

जैसे : कुत्ता, गधा, आदमी, राम, कृष्ण,  पिता, भाई, लड़का, सेठ, राजा, घोडा, मकान, लोहा, चश्मा, पर्वत, पेड़, मुर्गा, बैल, शेर आदि।

  1. स्त्रीलिंग

जिन संज्ञा के शब्दों से स्त्री जाति का पता चलता है कि ये स्त्री जाति का हैं उसे स्त्रील्लिंग कहते हैं।अर्थात ऐसे संज्ञा शब्द जो हमें स्त्री जाति का बोध कराते हैं, वे शब्द स्त्रीलिंग शब्द कहलाते हैं।

जैसे: बकरी, माता, बंदरिया, गाय, मुर्गी, लोमड़ी, बहन,यमुना, झोंपड़ी।

भाषा की परिभाषा  bhasha ki paribhasha

लिंग परिवर्तन :

जब स्त्रीलिंग को पुल्लिंग में या पुल्लिंग को स्त्रीलिंग में बदला जाता है, तो हम इसे लिंग परिवर्तन कहते हैं।

लिंग परिवर्तन के कुछ उदाहरण :

साधु : साध्वी

हाथी : हथिनी

सेठ : सेठानी

माली : मालिन

____________________________________________

ये भी पढ़ें:

Complete Hindi Vyakaran व्याकरण :

Bhasha भाषा,    Varn वर्ण and Varnmala वर्णमाला,   Shabd शब्द,   Vakya वाक्य ,   Sangya संज्ञा

Sarvnam सर्वनाम,   Ling लिंग,   Vachan वचन ,   alankar अलंकार,   visheshan विशेषण ,

pratyay प्रत्यय ,  Kriya क्रिया ,    Sandhi संधि,  karak कारक,    kal काल kaal

_____________________________________________