संज्ञा की परिभाषा (sangya definition in hindi) sangya ki paribhasha
____________________________________________
ये भी पढ़ें:
Complete Hindi Vyakaran व्याकरण :
Bhasha भाषा, Varn वर्ण and Varnmala वर्णमाला, Shabd शब्द, Vakya वाक्य , Sangya संज्ञा
Sarvnam सर्वनाम, Ling लिंग, Vachan वचन , alankar अलंकार, visheshan विशेषण ,
pratyay प्रत्यय , Kriya क्रिया , Sandhi संधि, karak कारक, kal काल kaal
_____________________________________________
संज्ञा किसे कहते हैं ? Sangya in Hindi :-
किसी भी व्यक्ति, वस्तु, जाति, भाव या स्थान के नाम को ही संज्ञा कहते हैं।
जैसे: राम (व्यक्ति), किताब(वस्तु), मानव (जाति), करनाल (स्थान), मिठास(भाव)
वाक्य की परिभाषा Vakya Ki Paribhasha
संज्ञा के भेद (sangya ke bhed in hindi)
संज्ञा के पांच भेद होते हैं:
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- भाववाचक संज्ञा
- जातिवाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
- समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा
-
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा से किसी विशेष व्यक्ति, वस्तु, स्थान, का बोध हो | अर्थात जो शब्द केवल एक व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध कराते हैं उन शब्दों को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- किताब(वस्तु), मानव (जाति), करनाल (स्थान) आदि।
धोनी क्रिकेट खेलता था।
इस वाक्य में धोनी शब्द किसी विशेष व्यक्ति का बोध कराते हैं।
-
जातिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा से किसी जाति या वर्ग विशेष का बोध हो | अर्थात जो शब्द किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाति का बोध कराते हैं, उन शब्दों को जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- टीवी , स्कूल, जानवर आदि।
मैदान में बच्चे खेल रहे हैं।
इस वाक्य में बच्चे जातिवाचक संज्ञा शब्द कहलायेंगे क्योंकि ये किसी विशेष बच्चे का बोध न कराकर सभी बच्चो का बोध करा रहे हैं।
-
भाववाचक संज्ञा:
जिस संज्ञा से पदार्थ या व्यक्ति के गुण-दोष, व्यापार, दशा आदि के भाव का बोध हो | अर्थात जो शब्द किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- बुढ़ापा, मिठास, कड़वाहट, प्रसन्नता, घबराहट, लम्बाई आदि।
आप आए बहुत प्रशन्नता हुई
इस वाक्य में प्रशन्नता का भाव व्यक्त हो रहा है इसलिए ये भाववाचक संज्ञा शब्द हैं।
-
द्रव्यवाचक संज्ञा:
जिस संज्ञा शब्द से द्रव्य या धातु का बोध हो | अर्थात जो शब्द किसी धातु या द्रव्य का बोध करते हैं, द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
जैसे- हल्दी, लोहा,कोयला, घी आदि।
हल्दी सेहत के लिए गुणकारी होती है
इस वाक्य में हल्दी से किसी द्रव्य का बोध हो रहा है इसलिए ये द्रव्यवाचक संज्ञा कहलाते हैं।
-
समुदायवाचक संज्ञा :
जिस संज्ञा शब्द से समुदाय का बोध हो | अर्थात जिन शब्द से किसी भी व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है, उन शब्दों को समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे- भीड़, कक्षा, सेना, सभा, झुंड आदि।
स्टेशन पर बहुत भीड़ थी।
इस वाक्य में भीड़ से किसी समूह का बोध हो रहा है इसलिए ये समुदाय वाचक संज्ञा कहलाते हैं।
____________________________________________
ये भी पढ़ें:
Complete Hindi Vyakaran व्याकरण :
Bhasha भाषा, Varn वर्ण and Varnmala वर्णमाला, Shabd शब्द, Vakya वाक्य , Sangya संज्ञा
Sarvnam सर्वनाम, Ling लिंग, Vachan वचन , alankar अलंकार, visheshan विशेषण ,
pratyay प्रत्यय , Kriya क्रिया , Sandhi संधि, karak कारक, kal काल kaal
_____________________________________________